शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि 21 जून 2023 को इसी क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव से चलते एक मकान में ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत और दरवाजा टूट गए थे. रविवार को जब से इस क्षेत्र से अज्ञात गैस के रिसाव की खबर आई तब से लोगों में दहशत का माहौल बना है.
लोगों को गैस जैसी बदबू महसूस हुई
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र में रविवार को आस-पड़ोस के लोगों को गैस जैसी बदबू आई थी. इसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो बिजली के खंबे से धुंआ भी उठ रहा था. इसके साथ ही किसी प्रकार के गैस के रिसाव भी हो रहा था. पूर्व में भी गैस रिसाव के चलते बड़ी घटना हो चुकी है. इसी के चलते लोगों में दहशत व्याप्त है.
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
जैसे ही गैस रिसाव की सूचना पुलिस और प्रशासन को लगी. इसके बाद मौके पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित पुलिस की तैनाती कर दी. बता दें कि मौके पर शिवपुरी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा. साथ ही मौके पर थिंक गैस से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया.
सीवर लाइन की गैस होने की जताई आशंका
वहां मौजूद थिंक गैस के अधिकारियों का कहना है कि 'उनके द्वारा जांच उपकरणों से जांच की गई है. लगातार रिसाव हो रही गैस को सीवर लाइन से होने की आशंका जाहिर की है. मौके पर मौजूद नगरीय प्रशासन ने क्षेत्र के कई सीवर लाइन पर लगे चेंबर के ढक्कनों को हटा दिया है. जिससे अगर गैस का रिसाव सीवर के जरिए हो रहा हो तो वह निकल जाए.