शिवपुरी। जिले में खाद के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां किसानों की खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं. किसान भीषण गर्मी के बीच खाद के कट्टे मिलने की आस में जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोलारस के मानीपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान लाइनों में लगे हैं. हालांकि अभी तक किसानों की इस परेशानी पर प्रशासन की नजर तक नहीं पड़ी है. कई किसान तो दो दिनों से खाद वितरण केंद्र पर कट्टे मिलने की आस में डेरा डाले हुए हैं. आज गुरुवार सुबह भी कई किसानों ने काफी हंगामा मचाया.
किसानों को नहीं मिल रही खाद
किसानों का आरोप है कि बाजार में यही खाद तय भाव से 200 से 300 रुपए महंगी मिल रही है. पीरोठ के रहने बाले ब्रजभान ने बताया कि ''वह आज सुबह 8 बजे खाद वितरण केंद्र पर आ गया था. यहां दो-तीन दिनों से किसान खाद के लिए खड़े हुए हैं. नहीं पता कि मेरा नंबर कब आएगा. बाजार में खाद मंहगी मिल रही है. किसानों को हर बार खाद के लिए जूझना पड़ता है.'' कोलारस कृषि उपज मंडी में खाद लेने देहरदा गांव से पहुंचे शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि कल (बुधवार) सुबह 7 बजे खाद लेने आ था. मुझे 90 नंबर का टोकन मिला था, लेकिन बुधवार को 60 नंबर टोकन तक ही खाद वितरित किया गया. खाद वितरण केंद्र पर लगे कर्मचारियों ने गुरुवार को खाद देने की बात कही थी. लेकिन आज भी सुबह से लंबी लाइन लग गई है और खाद नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें: |