शिवपुरी।जिला अस्पताल में मंगलवार देर रात एक मरीज की शिप्टिंग के दौरान रैम्प पर ऑक्सीजन सिलेंडर के नोजल से लगा पाइप फट गया. इससे तेज धमाके के साथ ही सिलेंडर का फ्लो मीटर करीब 5 फीट दूर तक जा गिरा. वहीं, ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई. धमाका इतना तेज हुआ कि वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच भगदड़ मच गई. परिजन अपने मरीजों को कंधों पर लेकर भागे. इस दौरान काफी दहशत देखी गई.
मरीज को ग्वालियर रेफर करने की तैयारी थी
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.बीएल यादव का कहना है "मरीज ग्वालियर से आकर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम हो गया था. मरीज को दो यूनिट ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया था. मरीज की किडनी भी फेल थी. इस कारण मरीज को ग्वालियर रेफर करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी." मरीज को रेफर करने के लिए आईसीयू से ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था कि इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में लगी सिलिकॉन की पाइप लाइन निकल गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |