शिवपुरी/गुना।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी की न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुना और शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गुना जिले की बमोरी, राघोगढ़ और चाचौड़ा में कार्यकर्ताओं से हारी हुई सीटों पर जनसंवाद किया. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह गुना-शिवपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस पार्टी गुना-शिवपुरी से अपना लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है. वहीं भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार हो सकते हैं.
भाजपा का मकसद मस्जिद गिराना था
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ''भाजपा हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने का काम करने वाली पार्टी है. भाजपा का राम मंदिर बनाना मकसद नहीं था, अयोध्या में मस्जिद को गिरना था.'' दरअसल आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने दिग्विजय सिंह शिवपुरी पहुंचे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा और मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''कहीं आपने सुना है कि अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाती है क्या?'' उन्होंने कहा कि ''भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले राम का सहारा लेने की कोशिश कर रही है. इसीलिए उसने अधूरे राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करवा दी.''
चंपत राय धंधे वाले संत
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1979 जब देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे तो उन्होंने विवादित भूमि पर पूजन नहीं किया था. लेकिन भाजपा के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अधूरे मंदिर में ही राम की प्राण प्रतिष्ठा को अंजाम देकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया है.'' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''निर्मोही अखाड़े की जो जगह निर्धारित थी उनको भी दूसरी जगह दे दी. वहीं जो जगह राम मंदिर के लिए चिन्हत थी वहां भी मंदिर नहीं बनाया. पूर्व मुख्यमंत्री यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय के संबंध में कहा कि ''कौन है यह चंपत राय, यह कहां से आ गए, यह संत नहीं है बल्कि धंधे वाले संत हैं.''