मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में उजड़ गई बहन की खुशियां, राखी बंधवाने आया भाई नदी में डूबा, माता-पिता को पहले ही खोया - Brother died on Rakshabandhan

शिवपुरी में राखी के दिन एक दिला दुखा देने वाली घटना सामने आई है. राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबकर मौत हो गई. युवती पोहरी तहसील में बाबू के पद पर पदस्थ है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है

SHIVPURI BROTHER DROWNED IN RIVER
शिवपुरी में राखी बंधवाने आया भाई नदी में डूबा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 2:59 PM IST

शिवपुरी: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिले के पोहरी कस्बे में दुखद घटना सामने आई है. जहां रक्षाबंधन के दिन एक बहन ने अपने भाई को खो दिया. बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई नदी पर नहाने के दौरान लापता हो गया था. बाद में एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर युवक का शव बाहर निकाला. बता दें युवती के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. अब भाई की मौत के बहन का बुरा हाल है.

राखी पर बहन को मिला भाई का शव

जानकारी के मुताबिक चेतना तिवारी पोहरी तहसील में बाबू के पद पर पदस्थ है. चेतना का भाई चित्रांश उम्र (19) करैरा से अपनी बहन के घर रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर पोहरी रविवार को आया था, लेकिन रविवार को वो बाइक से पोहरी के करबला नदी में नहाने चला गया था. काफी देर जब वह घर नहीं आया तो ढूंढते हुए लोग नदी किनार पहुंचे. जहां युवक के कपड़े-जूते और मोबाइल नदी किनारे रखे हुए मिले थे. पुलिस ने रविवार की शाम को गोताखोरों की मदद से चित्रांश की तलाश की थी, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल सकी थी.

यहां पढ़ें...

ट्रक की तेज रफ्तार के आगे युवक हार गया जिंदगी की रेस, दीवार तोड़ कर रौंदा, दर्दनाक मौत

मां के पास सो रही 10 माह की मासूम का अपहरण, रतलाम से रूह कंपा देने वाली खबर

माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

वहीं सोमवार को शिवपुरी से SDERF की टीम ने पहुंचकर चित्रांश के शव को दो घंटे में नदी में से ढूंढ निकाला. बता दें कि चित्रांश ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. चित्रांश के माता-पिता की मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद उनकी बेटी चेतना तिवारी को अनुकम्पा नौकरी मिली थी. दोनों भाई बहन अकेले थे और रक्षाबंधन के दिन राखी बंधाने आये भाई का शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर हैं. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details