मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी के गेंदबाज रामवीर सिंह गुर्जर का MRF पेस फाउंडेशन एकेडमी में चयन, डेनिस लिली व मैक्ग्राथ देंगे ट्रेनिंग - Shivpuri bowler Ramveer Gurjar - SHIVPURI BOWLER RAMVEER GURJAR

शिवपुरी के क्रिकेटर रामवीर सिंह गुर्जर का चयन एमआरएफ (MRF) पेस फाउंडेशन एकेडमी चेन्नई में हुआ है. रामवीर को विश्वविख्यात गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और डेनिस लिलि का मार्गदर्शन मिलेगा.

Shivpuri bowler Ramveer Singh Gurjar
शिवपुरी के क्रिकेटर रामवीर सिंह गुर्जर का चयन एमआरएफ (एकेडमी में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 11:06 AM IST

शिवपुरी।बहुचर्चित एमआरएफ पेस फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी चेन्नई में कुछ दिन पहले आयोजित ट्रायल में शिवपुरी के खिलाड़ी रामवीर सिंह गुर्जर द्वारा शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बॉलिंग में खेल कौशल और शारीरिक दक्षता दिखाई. बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए शिवपुरी के क्रिकेटर रामवीर सिंह गुर्जर का चयन एमआरएफ पेस फाउंडेशन एकेडमी चेन्नई में नियमित प्रशिक्षण के लिए किया गया है.

अंडर 23 की प्रतियोगिताओं में रामवीर का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि एमआरएफ पेस फाउंडेशन एकेडमी चेन्नई में प्रशिक्षण शिविर 01 अप्रैल को प्रारंभ हुआ है. जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के खरे ने बताया कि रामवीर गुर्जर ने वर्ष 2020 में राज्य खेल अकादमी शिवपुरी में प्रवेश लिया था. वर्तमान में रामवीर गुर्जर राज्य किकेट अकादमी शिवपुरी में डे-बोर्डिंग के खिलाड़ी हैं, जो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अंडर 23 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के कारण रामवीर को एमआरएफ पेस फाउंडेशन एकेडमी चेन्नई में भागीदारी करने का अवसर मिला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आखिर इस आदिवासी अंचल में ऐसा क्या है...पूजा वस्त्रकार हो या हिमांशु मंत्री, यहां के क्रिकेटर हर जगह मचा रहे धूम

पिता के त्याग से बेटी बनी इंटरनेशनल खिलाड़ी, पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हैं चैम्पियन खिलाड़ी

शिवपुरी में मध्यप्रदेश राज्य क्रिकेट अकादमी का संचालन

रामवीर के अथक प्रयासों और शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें चयनित किया गया. अब शिवपुरी के क्रिकेटर रामवीर सिंह गुर्जर को विश्व के ख्यातिप्राप्त गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और डेनिस लिली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से बॉलिंग की बारीकियां सीखने का मिलेंगी. उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शिवपुरी में मध्यप्रदेश राज्य क्रिकेट अकादमी का संचालन वर्ष 2014 से किया जा रहा है. इसके तहत डे-बोर्डिंग अकादमी संचालित है. इसके साथ ही जिला क्रिकेट कोचिंग सेंटर भी संचालित है. इसमें कोई भी खिलाड़ी प्रवेश लेकर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह के मार्गदशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details