मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों की पुलिस को चुनौती! घर के बाहर खड़ी बाइकें ट्रक में भरकर ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद - शिवपुरी क्राइम न्यूज

Shivpuri Bike Stolen: शिवपुरी में पुलिस की नाक के नीचे से चोर घर के बाहर खड़ी बाइकों को उठाकर ले गए. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इधर, इंदौर में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी.

shivpuri Bike Stolen
बाइकें ट्रक में भरकर ले गए बदमाश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 2:06 PM IST

बाइकें ट्रक में भरकर ले गए बदमाश

शिवपुरी।जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए न केवल पुलिस के नाक के नीचे से वारदात को अंजाम दिया बल्कि मोटरसाइकिलों को शहर के अलग-अलग हिस्सों से भरकर वह ट्रक में ले जाने में भी सफल रहे. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात चोरों को तलाशने की कोशिश कर रही है. लेकिन कहीं ना कहीं सवाल यह भी उठना वाजिब है कि पुलिस की टीम आखिर रात में कर क्या रही थी, जो इस वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी.

ट्रक में भरकर ले गए बाइक

बता दें कि, शहर से मोटरसाइकिल चोरी हो जाना कोई नई बात नहीं है. पिछले दिनों पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक मोटरसाइकिलों को जप्त कर एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था. लेकिन एक बार फिर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए पुलिस की नाक के नीचे से वारदात को अंजाम दे दिया. वह भी बेफिक्र होकर चोरों ने न केवल शहर के अलग-अलग हिस्सों से मोटरसाइकिलों को चुराया बल्कि उन्हें ले जाने के लिए एक ट्रक लेकर आए थे, जिनमें चुराए वहनों को भरकर ले गए. पुलिस इन चोरों के निकल जाने पर सांप निकल जाने की तरह लाठी पीटती हुई नजर आ रही है.

Also Read:

घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगाई आग

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी हुई तीन गाड़ियों में बदमाशों ने आग लगा दी और फरार हो गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बाणगंगा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले मुन्नलाल कश्यप के घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में बदमाश आयुष और विशेष ने आग लगाई है. बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि ''फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details