मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केदारेश्वर मंदिर में फंसे शिवपुरी के 8 लोगों को बचाया गया, SDRF की टीम ने दिखाई दिलेरी - Shivpuri 8 people trapped in temple - SHIVPURI 8 PEOPLE TRAPPED IN TEMPLE

शिवपुरी के मौसमी नदी में जलस्तर बढ़ने से पोहरी के केदारेश्वर मंदिर में 8 लोग फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. सभी लोग मंदिर में कथा करने पहुंचे थे. तभी तेज बारिश से नदी उफान पर आ गई और वे मंदिर के अंदर ही फंस गए थे.

SHIVPURI 8 PEOPLE TRAPPED IN TEMPLE
केदारेश्वर मंदिर में फंसे शिवपुरी के 8 लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:52 PM IST

शिवपुरी:पोहरी के केदारेश्वर धाम में कथा करने पहुंचे 8 लोग नदी में तेज बाढ़ आने के बाद फंस गए थे. ये शिवपुरी शहर से केदारेश्वर धाम पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे और मंदिर के अंदर फंसे लोगों से संपर्क बनाया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने सभी 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

नदी में बाढ़ आने से कथा करने गए 8 लोग मंदिर में फंसे (ETV Bharat)

नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर में फंसे 8 लोग

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज और सईसपुरा क्षेत्र के रहने वाले बल्लू खटीक, अरविंद खटीक, संजय खटीक, अनिल बाथम, सोनू नामदेव, अजय शाक्य और एक पंडित शनिवार को कथा के लिए मंदिर गए थे. सभी लोग दोपहर 12 बजे शिवपुरी के पोहरी कस्बे से सटे केदारेश्वर धाम पहुंचे और दिन भर सभी लोग मंदिर पर ही रहे. इस दौरान क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण मौसमी नदी उफान पर आ गई. करीब 4 बजे पूजा-अर्चना खत्म होने के बाद लोग मंदिर से निकले तो देखा कि नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिसके बाद वे मंदिर के अंदर ही फंसे रह गए.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट

जब हलक में अटकी 12 श्रद्धालुओं की जान, जलस्तर बढ़ने से वीरान टापू पर फंसे लोग, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाई SDERF

रेस्क्यू टीम हुई रवाना

मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को मंदिर के अंदर सुरक्षित स्थान पर बने रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही एसडीआरएफ की टीम पहुंचती है, रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाहा ने लोगों से कहा कि "रेस्क्यू टीम से बात कर ली गई वे निकल चुके हैं. फंसे हुए सभी लोगों से चिंता नहीं करने धैर्य बनाए रखें. जल्दी ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा."

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details