छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में महतारी वंदन योजना की पहली राशि भोलेनाथ को समर्पित, महिलाएं करा रही शिव महापुराण कथा

Shiv Mahapuran Katha in Bhanpuri कांकेर में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि से माताएं बहने पूजा पाठ कर रही हैं. भगवान भोलेनाथ को इस राशि को समर्पित करने की तैयारी महिलाओं ने कर ली है. महतारी वंदन योजना के पैसे से महिलाएं शिव महापुराण की कथा करवा रही हैं. Bhanpuri Kanker, funds of Mahtari Vandan Yojana

Shiv Mahapuran Katha in Bhanpuri
कांकेर के भानपुरी में शिव महापुराण कथा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:36 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में रविवार को महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. पीएम मोदी ने यह सौगात छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दिया. महतारी वंदन योजना की राशि मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाएं काफी खुश हैं. कांकेर में इस राशि का उपोयग महिलाएं भगवान की पूजा के लिए कर रही हैं. यहां की महिलाओं ने इस पैसे से शिव महापुराण कराने का फैसला लिया है.

महतारी वंदन योजना की राशि से शिव महापुराण कथा

भानपुरी की महिलाओं ने उठाया कदम: कांकेर के भानपुरी की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की राशि से भगवान शिव की पूजा कराने का फैसला लिया है. इसके लिए शिव महापुराण कथा कराए जाने का फैसला लिया गया है. महिलाओं ने कहा कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इस योजना के पैसे की पहली किस्त का प्रयोग नहीं कर रहे बल्कि भगवान की पूजा के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं.

महतारी वंदन योजना की राशि मिलने से खुशी

पांच दिनों तक होगा शिव महापुराण: भानपुरी गांव की करीब 200 महिलाओं ने इस आयोजन को करने का फैसला लिया है. गांव में कुल पांच दिन तक शिव महापुराण की कथा होगी. महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस मदद से महिलाओं को काफी बल मिलेगा. महिलाएं परिवार के कई कार्य को पूरा कर सकेंगी.

कांकेर की कितनी महिलाओं को इस योजना से फायदा: महतारी वंदन योजना के तहत 10 मार्च को महिला हितग्राहियों के खाते में राशि का ट्रांसफर किया गया. इस योजना के तहत कांकेर जिले के एक लाख 85 हजार महिलाओं को 18 करोड़ से ज्यादा की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई.

मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा

Shiva Mahapuran Katha In Balod: बालोद में शिव महापुराण कथा से पहले शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए सीएम साय, कहा-किसानों को जल्द देंगे बड़ी सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details