हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में फर्जी नक्शे पर बने मकान का फ्लोर ₹25 लाख में बेच दिया, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत - SHIMLA HOME SELLING FRAUD CASE

शिमला में फर्जी नक्शे पर बने मकान का फ्लोर ₹25 लाख में बेचने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.

शिमला में फर्जी नक्शे पर बने मकान को बेचने का मामला
शिमला में फर्जी नक्शे पर बने मकान को बेचने का मामला (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 10:45 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना कर शातिर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के संजौली से सामने आया है. यह एक व्यक्ति को तीन मंजिला मकान में एक फ्लोर खरीदना भारी पड़ गया. ठग ने उसे फर्जी नक्शे पर बने मकान का फ्लोर बेचकर ₹25 लाख का चूना लगा दिया. पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत की है.

जानकारी के अनुसार लोअर बाजार के एक व्यक्ति ने संजौली निवासी एक आदमी से पंथाघाटी के सरघीण में 25 लाख रुपए में 3 मंजिला मकान का एक फ्लोर (लेंटर) खरीदा. खरीद के समय पीड़ित भवन के नक्शे के बारे में पड़ताल नहीं की और लेंटर खरीद लिया. बाद में पीड़ित का मालूम पड़ा कि यह मकान जाली नक्शा तैयार करके बनाया गया है. ऐसे में अब पीड़ित द्वारा खरीदा गया फ्लोर अवैध मकान की सूची में आ गया है.

मामले में पीड़ित दीपक बुटेल ने छोटा शिमला थाने में पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 25 लाख रुपए की रकम से पंथाघाटी के साथ लगते सरघीण में 3 मंजिला मकान का एक लेंटर खरीदा था. उसने आरोपी श्याम सिंह, जो संजौली का रहने वाला है, उससे सरघीण में यह लेंटर खरीदा था. बाद में पता चला कि मकान जाली नक्शा तैयार करके बनाया गया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया और आगामी जांच भी शुरू कर दी है.

शिमला पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर आप कहीं पर भी कोई भवन या संपत्ति की खरीद करते हैं तो पहले उसके दस्तावेजों को अच्छी तरह से जांच परख ले. संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद भी दस्तावेज की जांच के लिए आप ले सकते हैं. दस्तावेज अगर प्रारंभिक जांच में सही पाए जाते हैं तो ही संपत्ति की खरीद करे. वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है और जीवन भर की जमा पूंजी का नुकसान हो जाएगा.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "शिमला में एक फर्जी नक्शा पर बने मकान बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आम जनता भी सावधानी बरते और ठगी का शिकार होने से खुद को बचाएं".

ये भी पढ़ें:दो साल बाद गिरफ्तार हुआ दादा का हत्यारा, नाम बदलकर शिमला में कर रहा था पल्लेदारी

Last Updated : Dec 4, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details