शिमला:आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि दो साल से भी कम उम्र की बच्ची अपने ज्ञान के दम पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित हुई है. अद्भुत ज्ञान की धनी ये बच्ची शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल की अन्द्रेव्ठी की रहने वाली है. इस बच्ची का नाम शिव्या है, जो महज 1 साल 11 महीने और 20 दिन की है. लेकिन शिव्या का आईक्यू इतना शार्प है कि उसने 1 मिनट 45 सेकंड में 40 देशों का झंडा और राजधानियों का नाम पहचान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस अदभूत प्रतिभा की वजह से शिव्या को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की शिव्या बालनाटाह ने नया कीर्तिमान रचा है. शिव्या बालनाटाह ने केवल 1 साल, 11 महीने और 20 दिन की छोटी सी उम्र में 40 देशों के झंडों और उनकी राजधानियों की पहचान सिर्फ 1 मिनट 45 सेकंड में की. यह असाधारण उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मान्यता दी गई है. शिव्या को 12 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मेलन में सम्मानित किया गया.
शिव्या की इस विश्व रिकॉर्ड की यात्रा बहुत जल्दी शुरू हो गई थी. उनके माता-पिता ने उनकी सहज जिज्ञासा और तेज बुद्धि को पहचानते हुए उन्हें झंडों और राजधानियों की दुनिया से परिचित कराया. शिव्या ने जानकारी को याद रखने और याद करने की अद्भुत क्षमता प्रदर्शित की. उनके समर्पण और लगातार अभ्यास करने के साथ ही उनके माता-पिता के अटूट समर्थन से इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल किया.