शिमला: राजधानी में एचआरटीसी बस से सफर कर रहे नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. ये बस सोलन से शिमला की ओर आ रही थी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तारादेवी-टूटु बाईपास पर नाकेबंदी की थी. बाईपास पर पुलिस ने बस में सवार दोनों के सामान की तलाशी ली. इसी दौरान पुलिस ने दोनों से अफीम की खेप बरामद की है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ बालूगंज थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि ये अफीम की खेप कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस को शक है कि कोई शिमला में नशा तस्करों को कोई गिरोह काम कर रहे है. दो दिन पहले इसी बाईपास पर पुलिस ने दो आरोपियों से 3 किलो अफीम बरामद की थी. ऐसे में हो सकता है कि कोई बाहर से नशे की सप्लाई मंगवा रहा हो.