हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 2 नेपालियों से पकड़ी गई चरस की खेप, एचआरटीसी की बस में कर रहे थे सफर - opium recovered shimla - OPIUM RECOVERED SHIMLA

Shimla police recovered opium: राजधानी में एचआरटीसी बस से सफर कर रहे नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ बालूगंज थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि ये अफीम की खेप कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 2:59 PM IST

शिमला: राजधानी में एचआरटीसी बस से सफर कर रहे नेपाली मूल के दो व्यक्तियों से पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. ये बस सोलन से शिमला की ओर आ रही थी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तारादेवी-टूटु बाईपास पर नाकेबंदी की थी. बाईपास पर पुलिस ने बस में सवार दोनों के सामान की तलाशी ली. इसी दौरान पुलिस ने दोनों से अफीम की खेप बरामद की है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ बालूगंज थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि ये अफीम की खेप कहां से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस को शक है कि कोई शिमला में नशा तस्करों को कोई गिरोह काम कर रहे है. दो दिन पहले इसी बाईपास पर पुलिस ने दो आरोपियों से 3 किलो अफीम बरामद की थी. ऐसे में हो सकता है कि कोई बाहर से नशे की सप्लाई मंगवा रहा हो.

15 महीनों में 1 हजार नशा तस्कर गिरफ्तार

एसपी संजीव गांधी ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के कारोबारियों की खैर नहीं हैं, क्योंकि शिमला पुलिस एक के बाद एक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 15 महीनों में शिमला पुलिस ने एक हजार ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस ने एक हफ्ते में 20 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान साढ़े छह किलो अफीम, 150 ग्राम चिट्टे के साथ चरस भी बरामद की है. शिमला पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को भी सीज कर रही है. इन नशा तस्करों में से 30 प्रतिशत आरोपी दूसरे राज्यों और 70% आरोपी हिमाचल से ही हैं. किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरमौर हेड कांस्टेबल मामला: जसवीर सैनी सस्पेंड, जानें अब तक क्या-क्या हुआ और कहां तक पहुंचा ये केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details