हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में दो महिलाएं लेकर जा रहीं थी चिट्टे की खेप, नाके पर गिरफ्तार - FEMALE SMUGGLERS ARRESTED SHIMLA

शिमला के जुब्बल में पुलिस ने दो महिलाओं को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला दो महिला तस्कर गिरफ्तार
शिमला दो महिला तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 4:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश भी कर रही है. शिमला पुलिस ने शाही महात्मा जैसे तस्कर गैंग का पर्दाफाश भी किया है, लेकिन इसके बाद भी नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहें. अब महिलाएं भी नशा तस्करी के गोरखधंधे में शामिल हो गई हैं.

बाहरी राज्यों से आए लोग भी हिमाचल में नशा तस्करी के काम संलिप्त हैं. ताजा मामला शिमला के जुब्बल क्षेत्र से सामने आया है. यहां दो महिलाओं को चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार को शिमला के खड़ापत्थर में करीब 5 बजे पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इस दौरान हरियाणा नवंबर की एक गाड़ी जो शिमला से रोहड़ू की तरफ जा रही थी. नाके पर पुलिस ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका. इसमें दो महिलाएं बैठी हुई थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान नीलम उम्र 30 साल निवासी ओल्ड जुब्बल और दूसरी ने अपनी पहचान मनिंदर कौर उम्र 38 साल यमुनानगर हरियाणा के रूप में बताई है. उधर पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब ये जानने का प्रयास कर रही है कि ये महिलाएं नशे की खेप कहां से लाई थी और इसे आगे किसे सप्लाई करने जा रहीं थीं.

गौरतलब है कि पिछले एक साल में अब तक 17 महिलाएं तस्करी करती हुई पकड़ी गई हैं. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. उसी के तहत ये करवाई की गई है. पुलिस पूछताछ कर दूसरे आरोपियों तक भी पहुंचेंगी.'

ये भी पढ़ें:नाबालिग के साथ एक साल तक दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी, गर्भवती होने पर दर्ज करवाई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details