शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
शिमला पुलिस नशेड़ियों और नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. बीते शनिवार को शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद शिमला पुलिस ने रविवार को राधे गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है. पुलिस ने अब तक इस गैंग के 12 लोगों को पकड़ लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस ने राधे गैंग के दो तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान देविंदर कुमार (31 वर्ष) और वेद प्रकाश उर्फ टीटू (44 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपी देविंदर जिला कुल्लू के आनी का रहने वाला है. जबकि वेद प्रकाश कुमारसैन, जिला शिमला का निवासी है.