मंडी: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर खुला है. आईटीआई मंडी में 19 फरवरी को 3 कंपनियों के लिए युवा शक्ति फाउंडेशन अप्रेंटिसशिप के लिए कैंपस इंटरव्यू करवाएगी. इस इंटरव्यू में 10वीं पास, 12वीं पास, बीए पास, किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. आईटीआई मंडी के प्रिंसिपल इंजीनियर रविंद्र सिंह बनायाल ने इसकी जानकारी साझा की है. तीनों कंपनियों के द्वारा 110 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा.
ये कंपनियां लेंगी इंटरव्यू
- पहली कंपनी गोविंदगढ़ वल्लभ पंत मार्ग इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद नोएडा उत्तर प्रदेश सेग मेटल कंपनी है. इसमें सिर्फ किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास युवक-युवतियां दोनों अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं. कंपनी को 50 अभ्यर्थियों की जरूरत है. कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 12 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा.
- दूसरी कंपनी फरीदाबाद प्रीमियर प्लाज्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड है, जो कि सिर्फ डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल) में साल 2022, 2023 और 2024 में पास आउट युवक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेगी. कंपनी को 30 अभ्यर्थियों की जरूरत है. कपंनी चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15 हजार देने के साथ ट्रेनिंग पूरा करने पर ऑन रोल भी करेगी.
- तीसरी कंपनी गुड़गांव की आर्टिमिस हॉस्पिटल है. यहां 30 अभ्यर्थियों की जरूरत है. जिसके लिए 10वीं पास, 12वीं पास और बीए पास युवक-युवतियां दोनों अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 12020 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आईटीआई मंडी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया, "इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ 10वीं की मार्कशीट की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, आधार सीडेड अकाउंट की 2-2 कॉपी व 3 नई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लानी होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 7410178582 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं."