शिमला:हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन नशा तस्करी के मामले बढ़ती जा रही है. इसमें शिमला जिला भी पीछे नहीं है. शिमला पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक बड़े चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की टीम ढली संजौली बाइपास पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि यहां एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चरस है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे 638 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान गोपाल सिंह (42 उम्र) मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. व्यक्ति इतनी भारी मात्रा में चरस लेकर कहां जा रहा था. फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी.