हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिट्टा तस्करी नेटवर्क के खिलाफ शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाही महात्मा गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार

चिट्टा तस्करी मामले में शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

शाही महात्मा गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार
शाही महात्मा गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 10 hours ago

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमलाजिला में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले शाही महात्मा गिरोह के 16 अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस के ठियोग थाना की टीम एसडपीओ सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ कोटखाई और ठियोग के सहयोग से ऊपरी शिमला में शाही महात्मा गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त करने में सफल रही है.

सितंबर माह में शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गिरोह चलाने वाले शिमला के एक सेब कारोबारी शशि नेगी उर्फ शाही महात्मा को गिरफ्तार किया था. इससे पहले इसी गिरोह से जुड़े जम्मू और कश्मीर के एक तस्कर 468 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. इसी मामले में पुलिस ने जांच को बढ़ाते हुए वित्तीय जांच और टेक्निकल इनपुट का अध्ययन किया. इसी आधार पर शिमला पुलिस ने गिरोह के 16 नए सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

शाही महात्मा गिरोह के गिरफ्तार 16 सदस्यों की पहचान

  1. यशवंत सिंह (53 वर्ष), निवासी गांव शरोब, तहसील और पुलिस थाना रोहड़ू.
  2. प्रदीप चौहान (25 वर्ष), निवासी गांव समाला, पुलिस स्टेशन रोहड़ू.
  3. ललित ठाकुर (29 वर्ष), निवासी गांव, पुलिस थाना रोहड़ू.
  4. अमन नेगी (24 वर्ष), निवासी गांव बथावा, पुलिस स्टेशन चिढ़गांव.
  5. बृजमोहन (35 वर्ष), निवासी गांव, पुलिस स्टेशन रोहड़ू.
  6. रावेश (32 वर्ष), निवासी गांव शरोली, पुलिस स्टेशन चिढ़गांव.
  7. विजेंद्र रावत (35 वर्ष), निवासी गांव बथावा, पुलिस थाना चिढ़गांव.
  8. मोहित ठाकुर (25 वर्ष), निवासी गांव भमराणी, पुलिस स्टेशन चिढ़गांव.
  9. प्रशांत राठौर (30 वर्ष), निवासी गांव नोई, पुलिस स्टेशन रोहड़ू
  10. साहिल ठाकुर (29 वर्ष), निवासी गांव खनोला, पुलिस स्टेशन रोहड़ू
  11. हितेष ठाकुर (27 वर्ष), निवासी गांव अढाल, पुलिस स्टेशन रोहड़ू.
  12. हर्ष धांटा (29 वर्ष), निवासी गांव मगवाटा, पुलिस स्टेशन जुब्बल.
  13. सार्थक सूद (27 वर्ष), निवासी जिला समाला, तहसील राेहड़ू.
  14. कुनाल शादरू, निवासी गांव दशालनी, पुलिस स्टेशन रोहड़ू
  15. जतिन ठाकुर, निवासी गांव चेबडी, तहसील और डाकघर रोहड़ू.
  16. श्रेयास मेहता (27 वर्ष), निवासी गांव पटसारी, तहसील जुब्बल.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "शाही महात्मा गिरोह के मुख्य सरगना शाही महात्मा पहले से ही गिरफ्तार है. यह गिरोह पिछले 3 से 4 वर्षों में रोहड़ू और चिढ़गावं क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में सक्रिय था. इस दौरान करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की ड्रग मनी का प्रयाेग किया प्रयोग किया गया. शिमला पुलिस चिट्टा तस्करी के गिरोह का नेटवर्क तोड़ रही है. हाल ही में 3 गिरोह के 62 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके है".

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 2 नशा तस्करों समेत 4 गिरफ्तार, शिमला में होनी थी चिट्टे की सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details