हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी दिखे तैनात - Sanjauli Mosque Controversy - SANJAULI MOSQUE CONTROVERSY

Muslims Offered Namaz in Sanjauli Mosque: संजौली में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जुमे की नमा पढ़ी. इस दौरान पूरे संजौली क्षेत्र में पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात दिखें. पढ़िए पूरी खबर...

संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज
संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 5:16 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संजौली मस्जिद विवाद को लेकर तनाव का माहौल है. वहीं, इन सबके बीच संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 50 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में नमाज अता की. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखें. वहीं, मस्जिद एरिया में अभी भी किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है.

संजौली में चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद का मामला अभी भी थमा नहीं है. हालांकि, बीते दिन मुस्लिम पक्ष ने अवैध निर्माण को खुद ही गिराने को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन अभी भी क्षेत्र में तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. मस्जिद के बाहर अभी भी सुरक्षा कड़ी है. वहीं, मस्जिद एरिया में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. आसपास रहने वाले लोगों को ही सिर्फ उस रास्ते से जाने दिया जा रहा है.

आज पूरे संजौली बाजार में तेज बारिश के दौरान भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी देते नजर आए. संजौली मस्जिद को जाने वाले सभी रास्तों पर बड़े-बड़े बैरिकेट्स लगाए गए हैं. संजौली क्षेत्र में पुलिस बल तैनात हैं. साथ ही संजौली बाजार में भी पुलिस जगह-जगह गश्त दे रही है. वहीं, आज शुक्रवार को आज जुमे की नमाज पढ़ी गई. कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 50 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अता की.

संजौली बाजार में दिखा पुलिस का पहरा (ETV Bharat)

संजौली मस्जिद कमेटी के इमाम मोहम्मद लतीफ ने कहा, "आज सुबह से ही बारिश हो रही है. यहां माहौल शांति पूर्वक है और मस्जिद में 50 के लगभग मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी".

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा,"संजौली में पुलिसकर्मी तैनात है और संजौली क्षेत्र पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. यहां अभी माहौल शांतिपूर्वक है".

बता दें कि संजौली में पांच मंजिला मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में गहरा रोष है. बीते 11 सितंबर को यहां पर मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है. बुधवार को स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की ओर से भारी विरोध प्रदर्शन किया गया. हजारों लोगों इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. हालांकि, आज शुक्रवार को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. लेकिन अभी भी क्षेत्र में पुलिस का पहरा जारी है. यहां पर कोई भी हिंसक घटना पेश न आए. इसके लिए पुलिस ढली से टनल से लेकर संजौली चौक तक जगह-जगह पर पुलिस तैनात है.

ये भी पढ़ें:संजौली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details