शिमला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संजौली मस्जिद विवाद को लेकर तनाव का माहौल है. वहीं, इन सबके बीच संजौली में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 50 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में नमाज अता की. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखें. वहीं, मस्जिद एरिया में अभी भी किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है.
शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद का मामला अभी भी थमा नहीं है. हालांकि, बीते दिन मुस्लिम पक्ष ने अवैध निर्माण को खुद ही गिराने को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन अभी भी क्षेत्र में तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. मस्जिद के बाहर अभी भी सुरक्षा कड़ी है. वहीं, मस्जिद एरिया में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. आसपास रहने वाले लोगों को ही सिर्फ उस रास्ते से जाने दिया जा रहा है.
आज पूरे संजौली बाजार में तेज बारिश के दौरान भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी देते नजर आए. संजौली मस्जिद को जाने वाले सभी रास्तों पर बड़े-बड़े बैरिकेट्स लगाए गए हैं. संजौली क्षेत्र में पुलिस बल तैनात हैं. साथ ही संजौली बाजार में भी पुलिस जगह-जगह गश्त दे रही है. वहीं, आज शुक्रवार को आज जुमे की नमाज पढ़ी गई. कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 50 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अता की.