शिमला: आज हर घर तक सोशल मीडिया की पहुंच हैं. कुछ लोगों के लिए ये मनोरंजन या अभिव्यक्ति की आजादी के तहत अपनी बात रखने का मंच है, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत फायदा भी उठा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, रेप जैसी वारदातों को भी सोशल मीडिया के जरिए अंजाम दिया जा रहा है.
जीरकपुर में शिमला की युवती के साथ दुष्कर्म
शिमला में युवती ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवती ने शिमला के बालूगंज थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवती ने कहां कि दिल्ली के रहने वाले एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी. सोशल मीडिया पर बात करने के बाद उनकी बात फोन पर होने लगी. युवक ने उससे शादी का झांसा देकर जीरकपुर बुलाया. यहां युवक उसे किराए के कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
जीरो एफआईआर के बाद जीरकपुर पुलिस को सौंपा गया मामला