शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के एसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ शिमला के थाना छोटा शिमला में एफआरआई दर्ज की गई है. कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. अब मामले की जांच शुरू हो गई है. शिमला में एक एचपीपीएस अधिकारी द्वारा एसीआर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत कार्मिक विभाग की ओर से छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी ने प्रमोशन के लिए एसीआर से छेड़छाड़ की थी.
आरोपी पुलिस अधिकारी ने एसीआर में लिखे गए गुड की जगह पर टेम्परिंग करके वेरी गुड लिख दिया था. एसीआर पर टेंपरिंग करने के आरोप में कार्मिक विभाग की ओर से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 से 2020 की अवधि के बीच की अपनी एसीआर में गुड की जगह वेरी गुड लिखकर कर अपनी एसीआर में छेड़छाड़ की है.