शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते शनिवार गाय-बछड़े से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस घटना के विरोध में आजल स्थायीय लोगों और व्यापार मंडल ने टुटू बाजार बंद रखा. इस दौरान लोगों ने पुलिस की अब तक की जांच पर असंतोष जाहिर किया और जतोग पुलिस चौकी में एक ज्ञापन सौंप कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
शिमला के उपनगर टुटू के आंजी में पशुओं से कुकर्म मामले के खिलाफ टुटू व्यापार मंडल ने विरोध जताया और व्यापार मंडल ने आज बाजार बंद रखा. मामले में पुलिस की अब तक की जांच से व्यापारियों ने असंतुष्टी जाहिर की और रोष व्यक्त करते हुए बाजार बंद रखा. इस दौरान व्यापार मंडल ने रैली निकाला. वहीं, जतोग पुलिस चौकी में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की.
बता दें कि बीते शनिवार को आंजी गांव में गाय और बछड़े के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन स्थानीय लोगों को संदेह है कि इस कुकृत्य को एक व्यक्ति अकेले अंजाम नहीं दे सकता. इसमें चार से पांच लोग संलिप्त हो सकते हैं.
स्थानीय निवासी एवं एडवोकेट विवेक शर्मा ने बताया कि जिस तरह पहले गौशाला का ताला तोड़ा गया. उसके बाद घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया. उसे एक व्यक्ति अकेले अंजाम नहीं दे सकता. उन्होंने शंका जाहिर की कि पुलिस इस मामले को दबा रही है और जो आरोपी गिरफ्तार किया गया है, वह अपने साथियों को बचा रहा है. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने आज रोष स्वरूप बाजार बंद रखने का फैसला लिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि सभी दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे शहर को भी बंद करने से पीछे नहीं हटेंगे.