श्योपुर।श्योपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में कुछ दिन पहले शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मुकेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पूरे मामले को उजागर किया जाएगा. लेकिन इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की गई. दो दिन पहले मुकेश मीणा ने प्रेस वार्ता कर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी. जब सुनवाई नहीं हुई तो मुकेश मीणा ने थाना कोतवाली के सामने गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू कर दिया.
अनशन स्थल पर समर्थन देने आने लगे शहरवासी
अब अनशन पर बैठे युवक के समर्थन में शहरवासी सामने आने लगे हैं. बता दें कि मुकेश ने प्रशासन से अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने यातायात बाधित होने का हवाला देते हुए अनुमति निरस्त कर दी थी. इसके बाद मुकेश हिरनीखेड़ा ने सोशल मीडिया पर समर्थकों से गांधी पार्क में आने का आह्वान किया था. उसने कहा था "प्रशासन चाहे मुझे गिरफ्तार करे या मेरे ऊपर और केस लगाये मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं."
ALSO READ: |