श्योपुर: कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के सहयोग से थाईलैंड पहुंची श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया ने कमाल कर दिया. कनक ने 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसके अलावा उन्होंने 2025 में जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. कनक की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. लगातार लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं.
100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
थाईलैंड के सोंगखला में वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेते हुए श्योपुर की पैरा खिलाड़ी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगरी में 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीत लिया. कनक ने 15.80 सेकेंड का समय लेते हुए दौड़ पूरी की. मेडल जीतते ही कनक ने 2025 में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांगता कनक ने नवंबर में गुजरात में हुए नेशनल एथलेटिक्स गेम्स में भाग लिया था. वहां बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया था.