मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ में डूबे कई गांव, न खाने के लिए राशन न सोने के लिए खाट - Sheopur Heavy rain - SHEOPUR HEAVY RAIN

श्योपुर जिले में लगातार बारिश होने की वजह से जिले में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई गांव पानी में डूब गए हैं. विजयपुर क्षेत्र के बीचपुर गांव में लगभग 80 घरों में पानी घुस गया है. जिससे घर में रखा खाने अनाज सहित सारा सामान खराब हो गया है. ग्रामीणों को खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

BICHPURI MANY HOUSES DROWNED
खाने पीने का सारा सामान भी डूब गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:57 PM IST

श्योपुर: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बारिश होने की वजह से श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांव जलमग्न हो गए हैं. 200 घरों वाले बिचपुरी गांव में हालात बद से बदतर हो गए हैं. पूरा गांव डूब गया है. घरों में पानी घुसने की वजह से घर में रखा हुआ सारा अनाज और अन्य सामान खराब हो गया है. जिस वजह से लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. सोने तक के लिए उनके पास जगह नहीं है घर के छोटे-मोटे सामान नदी बने गांव में तैर रहे हैं.

भारी बारिश से डूबा बिचपुरी गांव (ETV Bharat)

जिले में बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों में घुसा पानी

श्योपुर में पिछले 10 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. नदी-नाले उफान पर हैं. तालाब लबालब हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी हो गया है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विजयपुर क्षेत्र के कई गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो गई. क्षेत्र के 200 घरों वाला बिचपुरी भी बारिश की चपेट में आ गया है. लगभग 70-80 घरों में पानी घुस गया है. जिससे घर में रखा सारा सामान डूब गया. अनाज भी खराब हो गया.

प्रशासन द्वारा खाने-पीने का किया जा रहा इंतजाम

गांव के इस हालात को देखते हुए जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद कर रहे हैं. डूबे हुए घरों से ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है. गांव के शासकीय स्कूल के भवन और शासकीय छात्रावास में ग्रामीणों को ठहराया गया है. प्रशासन द्वारा उनके लिए खाने-पीने के इंतजाम भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

एक हफ्ते की बारिश में जलमग्न हुईं जबलपुर की गलियां, घरों में घुसा पानी, लोगों को चिंता आगे फिर ऐसी बारिश हुई तो?

उतावली नदी में जलमग्न हुआ रपटा, बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ में आवागमन ठप

स्कूलों में शिफ्ट हो रहे ग्रामीण

बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि, बिचपुरी गांव के 70 से 80 के करीब घरों में पानी भर गया है, ग्रामीणों को फिलहाल स्कूल में शिफ्ट कर रहे हैं. साथ ही पानी निकासी के इंतजाम भी कराए जा रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details