श्योपुर :श्योपुर जिले की विधानसभा सीट विजयपुर के उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस नेताओं ने रविवार को आभार सभा का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम नेता जनता का आभार करने पहुंचे. दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से विधायक फूल सिंह बरैया भी सभा में भाषण देने पहुंचे. आभार सभा में फूल सिंह बरैया का भाषण चर्चा में है. बता दें कि फूल सिंह बरैया के बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं.
"जोकरों जैसी पतलून पहनेगी मध्य प्रदेश पुलिस" फूल सिंह बरैया की अफसरों को नसीहत - SHEOPUR CONGRESS RALLY
श्योपुर में कांग्रेस विघायक फूल सिंह बरैया ने पुलिस अफसरों से खुले मंच से कहा कि वो किसी पार्टी के कार्यकर्ता ना बनें. साथ ही उन्होने पुलिस की ड्रेस को लेकर भी कमेंट किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 9, 2024, 1:31 PM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 1:37 PM IST
फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर पर निशाना साधते हुए कहा "भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की ज़िम्मेदारी अब कार्यकर्ताओं की बजाए पुलिस को दे दी है. इन हालातों से आने वाले समय में देश लोकतंत्र की बजाए राजतंत्र की ओर जा रहा है. राजतंत्र में एसपी, एसडीओपी, थानेदार जैसी पोस्ट नहीं होती. इसमें सिर्फ़ राजा, मंत्री और सेनापति की पोस्ट होती है. चौथे होते हैं सिपाही, जिन्हें जोकरों वाली अजीब सी पेंट पहनाकर चौराहे पर खड़ा कर दिया जाता है. एसपी और थानेदार के बच्चे भी जोकरों वाली पेंट पहनेंगे"
- मोदी की गारंटी और चाइना के माल की जीतू पटवारी ने की तुलना, भिंड में दिया ये बयान
- सिंधिया की टेरिटरी में किसका अतिक्रमण? जीतू पटवारी क्यों बोले- जिंदा हो तो जिंदा नजर आओ
आने वाली पीढ़ी भुगतेगी आपके करनी के फल
बरैया ने कहा कि "मध्य प्रदेश के वे सभी पुलिसकर्मी जो चुनाव में BJP को वोट डलवाते हैं, वे आने वाले समय में जोकरों वाली पैंट पहनने को तैयार हो जाए. इन पुलिसकर्मियों को त्रिशूल पकड़ाए जाएंगे या भाले दिए जाएंगे. जब राजतंत्र लागू हो जाएगा तो इनके बच्चे SP या थानेदार नहीं बनेंगे एक जोकर के जैसा पैजामा पहनने वाला तुम्हारे जैसा सिपाही बनकर रह जाएगा." भांडेर विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा "सभी पुलिसकर्मियों से कहना चाहता हूं कि अगर आप एक भी वोट BJP को डलवाते हैं, एक वोट के लिए भी जनता को धमकाते हैं. लोगों पर झूठे मुक़दमे लगाते हैं तो तुम्हारी आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी."