श्योपुर: स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा. अपने व्यवहार में अपनाना होगा, जिससे हम अपने आसपास के परिक्षेत्र और शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं. यह बात श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और बस स्टैंड परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कही. यहां कलेक्टर खुद श्रमदान करते नजर आए.
कलेक्टर ने किया श्रमदान
दरअसल, रविवार को श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और बस स्टैंड पहुंचे. जहां उन्होंने साफ-सफाई और श्रमदान कर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उनके साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण के साथ समर्थकों ने बस स्टैंड में झाडू लगाकर सफाई की. इस दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड पर बेकार खड़ी बसों को हटाने के लिए बस संचालकों को निर्देश दिए.
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने श्रमदान कर की साफ सफाई (ETV Bharat) बेकार खड़ी बसों को हटाया जाए
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि "बस स्टैंड पर बेकार खड़ी बसों के कारण असुविधाओं का आलम है. इसके चलते इतना बड़ा बस स्टैंड होने के बावजूद वहां पर सिस्टमैटिक तरीके से बसे नहीं खड़ी होती है और वाहनों के निकलने के लिए भी जगह नहीं रहती है. वहीं कलेक्टर अर्पित वर्मा ने सफाई अभियान के दौरान नागरिकों और दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सफाई मित्रों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है. हमारा कर्तव्य है कि हम अपने-अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं मकानों के आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें और कचरा बाहर न फेंककर सफाई मित्रों का सहयोग करें.''
दुकानदारों सहित अन्य को दिलाई शपथ
कलेक्टर वर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क और बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया गया. कलेक्टर और अधिकारी ने श्रमदान बस स्टैंड परिसर की सफाई का कार्य किया है. इस दौरान सब्जी मंडी क्षेत्र, रेन बसेरा तथा शुलभ कॉम्प्लेक्स, यात्री प्रतीक्षालय क्षेत्र आदि में विशेष साफ-सफाई की गई. कलेक्टर अर्पित वर्मा ने दुकानदारों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं, बस संचालकों सहित यात्रियों को कचरा सड़क पर न फेंकने की शपथ दिलाई.