मंडी\कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सायर का पर्व लोगों ने धूमधाम से मनाया. सायर पर्व वर्षा ऋतु की समाप्ति और सर्दियों के आगमन को लेकर मनाया जाने वाला त्योहार है. इस पर्व पर नई फसलों की सायर के रूप में विधिवत पूजा की जाती है जिनमें मुख्य रूप से धान, मक्का, अखरोट, गलगल और ऋतु फल शामिल होते हैं. इस पर्व पर प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर पोस्ट कर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं.
मंडी शहर निवासी बलवीर गुलेरिया और प्रेमलता गुलेरिया ने बताया"उनका परिवार सायर पर्व को पीढ़ी दर पीढ़ी मनाता आ रहा है. सायर वाले दिन सुबह जल्दी उठकर और नहाने के बाद लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं. इसके बाद सायर की पूजा की जाती है.
इस पर्व की एक और खास बात यह होती है कि रक्षाबंधन वाले दिन कलाई पर बांधी गई राखी को भी आज उतारकर सायर को अर्पित कर दिया जाता है. पूजा के दौरान बरसात से बचाने के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया जाता है और मंगल जीवन की कामना की जाती है. इसके साथ ही एक-दूसरे को अखरोट और ध्रूवा देकर पर्व की बधाई देने की परंपरा है."
बता दें कि मंडी शहर में सायर के पर्व पर अखरोटों का कारोबार भी बड़े स्तर पर होता है. इस पर्व पर अखरोटों की फसल तैयार होकर बाजारों में आती है, जिनकी स्थानीय लोगों द्वारा खरीदारी की जाती है. लोग अखरोटों को खरीदकर अपने घरों में सहेज लेते हैं और सर्दियों के मौसम में इनका इस्तेमाल करते हैं.