ETV Bharat / state

हिमाचल के जवान का हार्ट अटैक से निधन, बिलखता छोड़ गया पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा - HIMACHAL JAWAN DIED

हिमाचल के जवान की देहरादून में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. जवान एक हफ्ता पहले ही ड्यूटी पर गया था.

हार्ट अटैक से जवान की मौत
हार्ट अटैक से जवान की मौत (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 8:55 PM IST

मंडी: मां भारती की सेवा करते हुए मंडी जिला का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया है. जिला के बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हल्यातर के 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है. सैनिक के निधन का समाचार मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

देहरादून में तैनात था जवान

सैनिक बसंत सिंह उत्तराखंड के देहरादून में तैनात था, जहां ड्यूटी के दौरान बसंत को अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें बचाया जा नहीं सका. ग्राम पंचायत हल्यातर की प्रधान बंती देवी ने बताया "शनिवार देर रात 11 बजे के करीब उन्हें सेना कार्यालय द्वारा फोन के माध्यम से सैनिक बसंत सिंह के निधन की सूचना दी गई. सैनिक की पार्थिव देह पैतृक गांव बुरहाली में सोमवार सुबह पहुंचने का अनुमान है. सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे शौर्य को छोड़ गए हैं"

एक हफ्ता पहले जवान आया था घर

बता दें कि सैनिक बसंत सिंह 10 डोगरा रेजिमेंट देहरादून में तैनात थे. एक सप्ताह पहले ही अपनी छुट्टियां काटकर जल्द परिवार से मिलने का वादा कर बसंत सिंह ड्यूटी के लिए देहरादून गए थे लेकिन परिजनों को क्या मालूम था कि एक सप्ताह बाद बसंत सिंह की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगी. एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने सैनिक बंसत सिंह के निधन की जानकारी दी है. सोमवार को जवान का पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है, जहां सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के बारे में क्या कहता है भारत का कानून, क्या सच में आप इस तरीके से हो सकते हैं अरेस्ट

मंडी: मां भारती की सेवा करते हुए मंडी जिला का एक और लाल देश पर कुर्बान हो गया है. जिला के बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत हल्यातर के 26 वर्षीय जवान बसंत सिंह का हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है. सैनिक के निधन का समाचार मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

देहरादून में तैनात था जवान

सैनिक बसंत सिंह उत्तराखंड के देहरादून में तैनात था, जहां ड्यूटी के दौरान बसंत को अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें बचाया जा नहीं सका. ग्राम पंचायत हल्यातर की प्रधान बंती देवी ने बताया "शनिवार देर रात 11 बजे के करीब उन्हें सेना कार्यालय द्वारा फोन के माध्यम से सैनिक बसंत सिंह के निधन की सूचना दी गई. सैनिक की पार्थिव देह पैतृक गांव बुरहाली में सोमवार सुबह पहुंचने का अनुमान है. सैनिक अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे शौर्य को छोड़ गए हैं"

एक हफ्ता पहले जवान आया था घर

बता दें कि सैनिक बसंत सिंह 10 डोगरा रेजिमेंट देहरादून में तैनात थे. एक सप्ताह पहले ही अपनी छुट्टियां काटकर जल्द परिवार से मिलने का वादा कर बसंत सिंह ड्यूटी के लिए देहरादून गए थे लेकिन परिजनों को क्या मालूम था कि एक सप्ताह बाद बसंत सिंह की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगी. एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने सैनिक बंसत सिंह के निधन की जानकारी दी है. सोमवार को जवान का पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है, जहां सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के बारे में क्या कहता है भारत का कानून, क्या सच में आप इस तरीके से हो सकते हैं अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.