शिमला: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बहाने हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विपक्ष की आंखें खोल दी हैं. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
हिमाचल में कांग्रेस का होगा दिल्ली जैसा हाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा ही होने वाला है. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने ही अपनी सरकार को आईना दिखा दिया है." राजीव बिंदल ने हाल ही में हिमाचल कांग्रेस के दो कैबिनेट मंत्रियों चंद्र कुमार और धनीराम शांडिल के बयानों का जिक्र किया जिन्होंने हिमाचल में कांग्रेस के संगठन और दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर चिंता जताई थी.
प्रदेश में माफिया राज
डॉ. बिंदल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा "हिमाचल प्रदेश में माफिया राज चल रहा है. हिमाचल प्रदेश की नदियों को खाली कर हरियाणा के क्रशर मालिक अपनी जेब भर रहे हैं. वहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण राज्य से उद्योग छोड़कर जा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है."
कांग्रेस सरकार के रोजगार के आंकड़े झूठे
बिंदल ने कहा कांग्रेस सरकार की ओर से रोजगार के झूठे आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. बीते दिनों एक मंत्री ने 42 हजार नौकरियां देने का दावा किया, जबकि मुख्यमंत्री खुद 13 हजार 704 नौकरियों की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों ही अलग-अलग आंकड़े दे रहे हैं, जबकि जमीन पर हकीकत कुछ और है.
केंद्र सरकार का हिमाचल पर पूरा ध्यान
राजीव बिंदल ने कहा "बीजेपी ने दस साल में हिमाचल प्रदेश को 1 लाख 41 हजार 619 करोड़ रुपये दिए. केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में टैक्स रियायत का भी फायदा प्रदेश की जनता को हुआ है. इससे प्रदेश के करीब छह लाख परिवारों को टैक्स में छूट मिली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमाचल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है."