राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में शौर्य उद्यान की हुई रिलॉन्चिंग, लगी है शहीदों की संगमरमर की मूर्तियां - Shaurya Udyan in Jhunjhunu - SHAURYA UDYAN IN JHUNJHUNU

झुंझुनू में शहीदों की शहादत को सम्मान देने के लिए शौर्य उद्यान छह साल पहले बनाया गया था. जिला प्रशासन के सहयोग से इसमें कुछ और चीजें जोड़कर इसकी रिलॉन्चिंग की गई. इस मौके पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सैनिकों की हिम्मत और शौर्य से ही हमारा देश सुरक्षित है.

Shaurya Udyan was relaunched in Jhunjhunu
झुंझुनू में शौर्य उद्यान की हुई रिलॉन्चिंग (Photo ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 10:06 AM IST

झुंझुनू में शौर्य उद्यान की हुई रिलॉन्चिंग (Photo ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू : जिले के दोरासर स्थित शौर्य उद्यान की हर घर तिरंगा अभियान के तहत रिलॉन्चिंग की गई. इस मौके पर उद्यान में तिरंगा बैंड वादन और कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व शौर्य उद्यान को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया.

शौर्य उद्यान में 13 हजार 500 वर्ग फीट में प्लाजा ऑफ फ्रीडम बनाया है. इसमें परमवीर चक्र विजेता और अन्य महत्वपूर्ण पदक जीतने वाले शहीदों की आवक्ष की संगमरमर की मूर्तियां लगी हुई है. मूर्तियां ग्लास में ढंकी है. इसी ब्लॉक में अमर जवान ज्योति का स्ट्रक्चर बनाया गया है.

पढ़ें: झुंझुनू में राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हुआ शौर्य उद्यान, अभी तक आम जनता के लिए है बंद

इस मौके पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि यह कई वर्षों से बंद पड़े शौर्य उद्यान की रीलॉन्चिंग है. कुछ छोटे-मोटे काम अधूरे थे, इन्हें पूरा कराया गया है. सभी को यहां आकर शहादत को नमन करना चाहिए.पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि इस शौर्य उद्यान में अपने पूर्वज शहीदों के बलिदान की कहानी जानने, समझने और वीरों की शहादत को नमन करने के लिए हर जिलेवासियों को एक बार जरूर यहां आना चाहिए.उन्होंने कहा कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले से देश को सर्वाधिक शहीद और सैनिक दिए जाते हैं. शहीदों की शहादत को चिरस्थाई बनाने व युवाओं को प्रेरणा देने के मकसद से शौर्य उद्यान निर्माण हुआ है. महज 10 फीसदी काम अधूरा होने के कारण 6 साल से शौर्य उद्यान बंद पड़ा था. आज इसमें कार्यक्रम होने से शहीदों को सम्मान मिला है.

दूधिया रोशनी में देर शाम तक चले कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा नेता बबलू चौधरी, विश्वम्भर पूनियां, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, एडीएम रामरतन सौंकरिया, जिप सीईओ अंबालाल मीणा और सरपंच दिलीप मीणा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details