पटना: पटना के गांधी मैदान में रविवार को तेजस्वी यादव की जन विश्वास महारैली में संख्या बल जुटाने के बदले भाकपा माले को इनाम मिला है. पार्टी को अब उच्च सदन में भी बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया है. विधान परिषद के लिए पार्टी को एक सीट दिया गया है. राजद और कांग्रेस ने भी माले उम्मीदवार का समर्थन किया है.
शशि यादव बनीं MLC प्रत्याशी: मिली जानकारी के अनुसार, माले की ओर से पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य शशि यादव को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने इसकी घोषणा भी कर दी गई है. बता दें कि शशि यादव ने साल 2020 में संजीव चौरसिया के खिलाफ दीघा विधानसभा सीट पर महागठबंधन की विधायक प्रत्याशी रह चुकी हैं.
महागठबंधन नेतृत्व का आभार जताया: वहीं, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान शशि यादव ने इस नई भूमिका के लिए पार्टी और महागठबंधन नेतृत्व के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से यह फैसला लिया जाएगा कि किस दिन जाकर वह नामांकन करेंगी. इसकी सूचना आप लोगों को भी उपलब्ध कराई जाएगी.
"बिहार में जितने भी स्कीम वर्कर है, चाहे वह आशा वर्कर हो, आंगनबाड़ी सेविका हो, मिड डे मील वर्कर हो या जीविका दीदी हो, इन सभी श्रमिक महिलाओं के मान-सम्मान और सम्मानजनक वेतन के लिए मैं हमेशा लड़ाई लड़ती रहूंगी. इनके लिए मैं सदन में भी आवाज उठाउंगी." - शशि यादव, माले उम्मीदवार