उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा के पीछे शारिक साठा गैंग का हाथ; नईम-कैफ को मारी थी गोली, देश में दंगा भड़काना चाहता था, एक सदस्य गिरफ्तार - SAMBHAL VIOLENCE

शारिक साठा गैंग ने वारिस को उपलब्ध कराए थे हथियार, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन थे निशाने पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी वारिस.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी वारिस. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:16 PM IST

संभलःशाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दौरान दंगाईयों के निशाने पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन थे. दंगाइयों में शामिल वारिस को शारिक साठा गैंग ने हथियार मुहैया कराए थे. वारिस ने हथियार लेकर हिंसा के दौरान गोलियां चलाई थी.

वारिस की गोली लगने से मोहम्मद कैफ और नईम की मौत हुई थी. वारिस को गिरफ्तार करते हुए यह खुलासा शनिवार को सदर कोतवाली में ASP श्रीश चंद्र ने किया. ASP ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में गिरफ्तार आरोपी वारिस का मकसद बड़े स्तर पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश भर में दंगा फैलाना था. ताकि पुलिस प्रशासन की संपूर्ण व्यवस्था छिन्न भिन्न हो जाए.

ASP श्रीश चंद्र ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थेय इस मामले में पुलिस ने चार युवकों में से दो बिलाल और अयान की हत्या के आरोप में शारिक साठा गैंग के सदस्य मुल्ला अफ़रोज़ को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि नईम और कैफ की हत्या के आरोप में शनिवार को वारिस को शनिवार को गिरफ्तार किया है.

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि वारिस भी शारिक साठा गैंग से जुड़ा हुआ है. वारदात वाले दिन इसी गैंग की ओर से वारिस को हथियार उपलब्ध कराए गए थे. गिरफ्तार आरोपी वारिस ने शारिक साठा गैंग के साथियों के उकसाने पर सक्रिय भागीदारी निभाई थी. आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अब तक हिंसा में 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

हिंसा वाले दिन आरोपी वारिस का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसके द्वारा कथित तौर पर सामान यानी हथियार लेकर आने की बात कही गई थी. ऑडियों में कहा गया था कि 'हमको अपनी मस्जिद की हिफाजत करनी है और बाहर से आए वकील को मार देना है, जो हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहा है इन्हें मार कर मस्जिद की हिफाजत करनी है'.

इसे भी पढ़ें-संभल हिंसा; जांच न्यायिक कमेटी ने जामा मस्जिद सहित प्रभावित इलाकों का किया दौरा, 51 गवाहों के दर्ज किए बयान


ABOUT THE AUTHOR

...view details