ऊना: हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में शारदीय नवरात्र मेले का शुभारंभ हो चुका है. नवरात्र के पहले दिन देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और नतमस्तक होकर पवित्र पिंडी के दर्शन किए. मेले के चलते चिंतपूर्णी मंदिर को देश विदेश से मंगवाए गए रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जिससे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है.
वहीं, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंधों का दावा किया है. इसके साथ ही समूचे मेला क्षेत्र में चार सेक्टरों में बांटा गया है. श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची के साथ ही मंदिर में दर्शनों की अनुमति दी जा रही है.
मेला के दौरान मंदिर परिसर क्षेत्र में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से जिला प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है. मुख्य जगहों पर पुलिस बैरियर स्थापित कर दिए गए हैं. नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मां के दर्शन पर्ची सिस्टम से ही होंगे. मां के मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रोक रहेगी. प्रशासन ने यह निर्णय भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.