जयपुर:शारदीय नवरात्रों में प्राचीन शिला माता मंदिर आमेर में सुबह 6:35 बजे घट स्थापना की जाएगी. घट स्थापना के बाद पूरे 9 दिन विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. प्रतिदिन 10 महाविद्याओं और 9 दुर्गाओं की पूजा होगी. नवरात्रों के दौरान शिला माता मंदिर में भरने वाले मेले को देखते हुए आमेर महल में विशेष तैयारी की गई है. नवरात्र मेले के दौरान 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक महल में हाथी सवारी और रात्रिकालीन पर्यटन बंद रहेगा.
आमेर की शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि आमेर शिला माता मंदिर में 3 अक्टूबर को सुबह 6:35 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की जाएगी. नवरात्रों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन किया जाएगा. माता रानी का विशेष श्रृंगार करके झांकी भी सजाई जाएगी. नवरात्रों में पूर्व राज परिवार की ओर से माता रानी की पोशाक चढ़ाई जाती है और रोजाना आभूषणों का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
शिला माता मंदिर में 3 अक्टूबर सुबह 6:35 बजे होगी घटस्थापना (Video ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर से, क्या है महत्व जानिए विस्तार से
पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि शिला माता मंदिर में नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्थाएं की गई है. 3 अक्टूबर को पहले नवरात्र को सुबह 6:35 बजे घट स्थापना की जाएगी. करीब 7:35 बजे से भक्तों के लिए दर्शन शुरू होंगे. नवरात्रों के दौरान दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. 4 अक्टूबर दूसरे नवरात्रा से 13 अक्टूबर आखरी नवरात्रा तक रोजाना सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे और शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे तक भक्तों को दर्शन होंगे. 9 अक्टूबर को छठ का मेला भरेगा. निशा पूजन 10 अक्टूबर को रात्रि 10:00 बजे होगी. 11 अक्टूबर अष्टमी को शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति होगी. 13 अक्टूबर को दशमी के दिन नवरात्रा उत्थापना सुबह 10:30 बजे किया जाएगा. नवरात्रों में रोजाना बाल भोग सुबह 8:00 बजे से 8:15 बजे तक और प्रातः आरती 11:00 बजे होगी. संध्या आरती शाम 6:30 बजे होगी. रात्रि भोग रात 7:45 बजे से 8:00 बजे तक होगा और शयन आरती रात्रि 8:30 बजे होगी.
आमेर महल में 2 से 13 अक्टूबर तक बंद रहेगा रात्रिकालीन पर्यटन : आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि आमेर महल में नवरात्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. नवरात्र के दौरान सुबह 8:00 से शाम 5:30 तक की महल में पर्यटकों का प्रवेश रहेगा. पर्यटकों के लिए टिकट की व्यवस्था सिंहपोल गेट पर रहेगी. 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रात्रि कालीन पर्यटन और हाथी सवारी बंद रहेगी. इस दौरान पर्यटक हाथी गांव में हाथी सवारी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: इस बार देशभर में दस दिन तक मनाए जाएंगे नवरात्र, तीन अक्टूबर को होगी स्थापना
एसडीएम ने सभी विभागों को दिए निर्देश: नवरात्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आमेर एसडीएम बजरंग लाल स्वामी ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. आमेर थाना पुलिस को मंदिर परिसर और आसपास में पुलिस व्यवस्था के साथ सतर्क निगरानी के निर्देश दिए. नगर निगम को मंदिर और आसपास में सफाई व्यवस्था व रोशनी व्यवस्था के लिए कहा गया. उन्होंने डिस्कॉम, जलदाय विभाग और ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए.