प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे. नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही. लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया. इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था.
सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाला शमीम गिरफ्तार, रोते-रोते बोला-नशे में कह दिया था, माफ कर दो - PRAYAGRAJ NEWS
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ आरोपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोते और गिड़गिड़ाते हुए सीएम योगी की तारीफ कर रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 7, 2024, 6:39 PM IST
|Updated : May 7, 2024, 9:19 PM IST
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा. जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी. लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था.
प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद शमीम ने बताया कि वह दिल्ली में था, इसी दौरान एक युट्यूबर ने नशे की हालत में उसे बरगलाया और उसे उकसाकर सीएम योगी के बारे में अपशब्द बुलवा लिए और उसे रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. दूसरे दिन जब उसे होश में आने पर अपनी गलती का आभास हुआ. इस बर उसने माफी वाला वीडियो बनाकर यूट्यूबर से उस बयान को वायरल करने की मांग की. जिससे उसे उसकी गलती की माफी मिल जाये. लेकिन यूट्यूबर ने उसका माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया. इसके बाद उसने खुद से भी माफी का वीडियो बनाकर जारी किया है. गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि तमंचा कारतूस और बम के अलावा मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए शमीम के ऊपर आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-पीएम-सीएम को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार