उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने की शालिग्राम शिला की पूजा, इटावा के शिव मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा - धरेश्वर महादेव मंदिर इटावा

इटावा में बन रहे भगवान भोलेनाथ के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए नेपाल से शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) मंगाई गई है. शालिग्राम शिला मंगलवार को समाजवादा पार्टी कार्यालय पर लाई गई, जहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:59 PM IST

सपा मुख्यालय में शालिग्राम शिला की पूजा.

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नेपाल से आई शालिग्राम शिला की पूजा-अर्चना की. इटावा में बन रहे भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शालिग्राम शिला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. नेपाल से एक ट्रक में शालिग्राम शिला लाई गई है. इसकी समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन, आलोक रंजन, रामजीलाल सुमन, नरेश उत्तम पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के तमाम विधायक उपस्थित रहे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने कहा कि नेपाल से शालिग्राम शिला लाई गई है. इटावा में 12 एकड़ जमीन पर भगवान धरेश्वर महादेव का मंदिर बनाया जा रहा है. जहां पर इस विशालकाय शालिग्राम शिला को प्राण प्रतिष्ठित कराया जाएगा.

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. बहुसंख्यक समाज के वोट बैंक हासिल करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी हिंदुत्व का सहारा ले रही है. भले ही अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाई हो. विधानसभा अध्यक्ष के स्तर पर सभी दलों के विधायकों को राम मंदिर के दर्शन पूजन के लिए ले जाया गया था. लेकिन, समाजवादी पार्टी ने इस कार्यक्रम से भी दूरी बनाए रहने का ही फैसला किया था. ऐसे में समाजवादी पार्टी को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए अयोध्या से लगातार दूरी बना रही है. इसके बाद अब समाजवादी पार्टी में एक कार्यक्रम करते हुए शालिग्राम शिला को पूजने का काम किया है.

यह भी पढ़ें : Ayadhya News : शालिग्राम शिलाएं लेकर अयोध्या पहुंचे जनकपुरवासी, रामभक्तों के आंखों छलके खुशी के आंसू

यह भी पढ़ें : जानिए अयोध्या के कालेराम मंदिर एतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details