लखनऊ :डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित होने वाली स्नातक और परास्नातक में प्रवेश परीक्षा को समाप्त कर दिया है. अब विश्वविद्यालय अपने सभी विषयों में दाखिले 'केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा' (CUET) के माध्यम से करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया CUET से करने की घोषणा की थी. पर अब विश्वविद्यालय ने स्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से करने का निर्णय लिया है.
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय में अगले सत्र से दाखिले की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की पीजी के 26 पाठ्यक्रमों की कुल 997 सीटें हैं, जिसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी सीयूईटी का फॉर्म भर सकते हैं. इसमें विश्वविद्यालय की वरीयता में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का विकल्प छात्रों को भरना होगा.