शाजापुर।जिले के पोलायकला गांव के हिम्मतपुरा में युवती के घर पहुंचे तीन युवकों ने उसे जबरन उठाने का प्रयास किया. इनमें से एक युवक के हाथ में एसिड की बॉटल थी. इस बीच युवती के चिल्लाने पर परिजनों ने विरोध किया. इसी दौरान धक्कामुक्की में बॉटल का ढक्कन खुल गया और एसिड इन्हीं तीनों युवकों पर गिरा. इससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों युवकों को पोलायकला के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया है.
युवती के घर पहुंचकर युवकों ने की छेड़छाड़
पोलायकला चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने बताया "घटना होली के दिन सोमवार शाम करीब 5 बजे की है. विशाल पटेल निवासी पोलायकला, राकेश किर निवासी बिनाया और कान्हा बैरागी निवासी हिम्मतपुरा वार्ड क्रमांक 1 पोलायकला तीनों युवती के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती उठाने का प्रयास करने लगे. युवकों के हाथ में एक बॉल भी थी. जब तीनों युवक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे, इसी दौरान युवती के चिल्लाने पर पिता और अन्य परिजन भी पहुंच गए. जहां उन्होंने युवकों का विरोध किया. इसी झूमाझटकी में बोतल का ढक्कन खुल गया और उसमें से निकला एसिड तीनों युवकों पर गिर गया, जिससे वे तीनों झुलस गए."
ये खबरें भी पढ़ें... |