मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में चंदन की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 30 लाख की चंदन की जब्त - Shajapur Sandalwood Smuggling

शाजापुर में चंदन तस्करी करने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने तस्करों से 30 लाख रुपए की चंदन जब्त की है. गिरफ्तार तस्कर कर्नाटक के बताए जा रहे हैं. वे इंदौर तस्करी करने जा रहे थे.

SHAJAPUR SANDALWOOD SMUGGLING
शाजापुर में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर कर रहे थे चंदन की तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 7:50 PM IST

शाजापुर:जिले में चंदन की तस्करी की जा रही थी. जिसकी जानकारी शाजापुर पुलिस को लगी तो पुलिस ने बायपास पर घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को पकड़ा. वाहन पर बिछे कारपेट को उखाड़ कर करीब 30 लाख रुपए का चंदन बरामद किया. साथ में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने चंदन तस्करों को पकड़ा (ETV Bharat)

चंदन तस्करी का मामला

शाजापुर कोतवाली पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 30 लाख रुपए का चंदन जब्त किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जया सुनेरीने जानकारी देते हुए बताया कि 'पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सारंगपुर की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी में चंदन की तस्कर की जा रही है. मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस शाजापुर बाईपास पर स्थित भरड़ जोड़ पर पहुंची. जहां पर आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही थी.

यहां पढ़ें...

मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

पुलिस ने जब्त किया 30 लाख का चंदन

इसी दौरान एक सफेद रंग की लोडिंग गाड़ी पुलिस को देखकर तेज गति से निकली, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने शाजापुर बाईपास पर ही रोक लिया. जब पुलिस ने वाहन में सवार अबुवकर सिद्धिक निवासी (कर्नाटक), अब्दुल अजीज निवासी (कर्नाटक) से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की गाड़ी में माल भरने के लिए इंदौर जा रहे हैं. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो वाहन भी पूरी तरह खाली था, लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी के फर्श पर लगे चद्दर को हटाया तो उसमे नीचे करीब 300 किलो चंदन रखा हुआ था. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस ने अबुवकर सिद्धिक और अब्दुल अजीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.'

Last Updated : Sep 1, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details