शाजापुर: जिले में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है. शुक्रवार को जिला प्रशासन गवली मोहल्ले में स्थित राम मंदिर की भूमि पर बनी अवैध धर्मशाला पहुंचा और धर्मशाला की बिल्डिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. बता दें कि, राम मंदिर की भूमि पर 37 अवैध निर्माणकर्ताओं को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है. पूर्व में सभी से कब्जा हटाने की बात कही गई थी. यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने और राम मंदिर की भूमि को सुरक्षित करने के लिए की गई है. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सख्ती से काम लिया और अवैध निर्माण को तोड़ दिया. इससे जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी.
शाजापुर में चला प्रशासन का बुलडोजर, राम मंदिर की भूमि पर बनी अवैध धर्मशाला जमींदोज - SHAJAPUR BULLDOZER ACTION
शाजापुर में धर्मशाला की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया. यह धर्मशाला मंदिर की भूमि पर अवैध तरीके से बनी थी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 6:05 PM IST
पटवारी को नहीं थी कार्रवाई की जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को चामुंडा माता मंदिर के समीप राम मंदिर की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. शाजापुर शहर के चारों पटवारियों को इस विषय की जानकारी नहीं थी. क्योंकि जिस अवैध भवन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का अमला पहुंचा था, उस भवन को पूर्व में तहसीलदार द्वारा खाली कराया गया था. वहीं, वर्तमान में शाजापुर के पटवारी ने उक्त भवन में अवैध रूप से अपना कार्यालय बना रखा था. जिला प्रशासन की टीम ने जब भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तब शाजापुर के चारों पटवारी मौके पर पहुंचे और अपने अवैध कार्यालय से सामान बाहर निकाला.
- रतलाम में फोरलेन निर्माण में आयेगी तेजी, बाधक अतिक्रमण ढहाये गये, कोर्ट ने खारिज किया था स्टे
- सिंहस्थ की तैयारी, इंदौर में सड़कें होंगी चौड़ी, उज्जैन रोड पर बने अवैध मकान धराशायी
'अतिक्रमण मुक्त होगी राम मंदिर की जमीन'
शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि, ''जिला प्रशासन द्वारा राम मंदिर की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है. पूर्व में भी राम मंदिर की जमीन पर बने 37 मकान मालिकों का नोटिस दिए गए थे. अब मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही राम मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.''