शाजापुर।मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बुजुर्गों की समस्याएं समय पर हल होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के सुंदरसी गांव का है, जहां पर निवास करने वाली 90 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला संपत बाई कलेक्टर कार्यालय पहुंची. उन्होंने एक शिकायत आवेदन कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. वृद्ध का कहना है कि ''या तो समस्या का हल करो या इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दो.''
मकान टूट गया, जमीन पर दबंगों का कब्जा
वृद्ध महिला का कहना है कि, उनका मकान भी पूरी तरह से टूट गया है, उनके पास रहने का कोई आसरा नहीं है. जो जमीन थी उस पर भी किसी ने कब्जा कर रखा है. जिससे सम्पत बाई को कई प्रकार की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. अपनी जिंदगी से थक हार कर हाथ में सल्फास की बोतल लेकर वे कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां मामले की शिकायत करते हुए बताया कि, यदि उनकी शिकायत दूर नहीं होती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए.
जगह-जगह की शिकायत, नहीं हुआ निराकरण
पीड़िता संपत बाई ने बताया कि ''इसके पूर्व भी वो ग्राम पंचायत एवं संबंधित थाने पर गई हैं, लेकिन उनका पड़ोसी जो उनसे विवाद करता है, वो गांव का चौकीदार है. जिस वजह से उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है. कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी इसके पहले शिकायत की थी लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है. कलेक्टर को दिए गए लिखित शिकायती आवेदन में महिला ने कहा कि, ''मुझ प्रार्थीनी का ग्राम सुंदरसी में एक कच्चा मकान है. पड़ोसी पर्वत मालवीय, भेरू, गोरिया व रेशमबाई ने मेरे मकान के ऊपर अपनी चद्दर लगा दी है. जिससे बरसात का सारा पानी मेरे घर के ऊपर आ गया और मेरा मकान नष्ट हो गया है.''