शहडोल: यहां एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. कुछ जंगली हाथी बीती रात किसानों के खेतों में पहुंच गए और कई एकड़ में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया. इस दल में कई हाथी शामिल थे. रात में ही किसान उन हाथियों को टॉर्च की रोशनी में भगाते नजर आए.
खेत में गजराज, फसल कर रहे चौपट
ब्यौहारी के जमुनिया के पतेरा टोला में 2 जंगली हाथी मंगलवार की रात अचानक पहुंच गए और खेतों में लगी धान की फसल को चौपट करने लगे. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी तो काफी तादाद में जुटकर ग्रामीण उस खेत के पास इकट्ठा हो गए और तेज आवाज कर टॉर्च की रोशनी से हाथी को भगाने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने इस बात की खबर वन विभाग को दी और कुछ देर बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
'10 एकड़ में लगी धान की फसल को किया चौपट'
ग्रामीणों का कहना है कि "पिछले 1 साल से क्षेत्र में कई जंगली हाथी आ जाते हैं. यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से यहां कई किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आए दिन जंगली हाथी जंगल से भटककर गांव की ओर आ जाते हैं जहां खेतों में लेकर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. जंगली हाथियों ने 10 एकड़ में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया. जिससे कई किसानों को काफी नुकसान हुआ है." यहां कई ग्रामीण किसान इकट्ठा हो गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार वन विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.