शहडोल।आजकल युवा कुछ नया करना चाहते हैं. कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे वो खुद का काम स्टेबलिश कर सके. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और आज हम आपको एक ऐसे ही आदिवासी युवा के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अभी कुछ साल पहले ही पार्ट टाइम एक नया स्टार्टअप शुरू किया था. पूंजी थी नहीं इसलिए सब कुछ जुगाड़ से किया. जिससे बहुत कम खर्च में एक नया स्टार्टअप किया. अब इस पार्ट टाइम स्टार्टअप से ही ये युवा सालाना लाखों रुपए कमा लेता है. जो दूसरे युवाओं के लिए एक मिसाल बन गया है. अब इसे बड़े लेवल पर करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
युवा का पार्टटाइम स्टार्टअप
शहडोल जिले के मैर टोला मीठी गांव के रहने वाले आदिवासी युवा शिवचरण सिंह, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसीलिए वो कुछ और नए काम की तलाश में थे. ऐसे में उन्होंने साल 2020-21 में एक ऐसे पार्ट टाइम स्टार्टअप की शुरुआत की. जो अब दूसरे युवाओं के लिए भी एक बड़ा मिसाल बन गया है. वजह है इस आदिवासी युवा के पास ना तो बहुत बड़ी पूंजी थी. ना ही बहुत ज्यादा एजुकेशन था. सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पढ़े हुए थे, लेकिन कुछ करने का अंदर से जज्बा बहुत ज्यादा था. उन्होंने सब कुछ जुगाड़ से एक ऐसे पार्ट टाइम स्टार्टअप की शुरुआत कर दी. जो लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है. युवा आदिवासी शिवचरण सिंह ने कड़कनाथ मुर्गा पालन की शुरुआत की. अब इसी में सफलता हासिल कर रहे हैं.
जुगाड़ से शुरू किया पार्ट टाइम स्टार्टअप
युवा आदिवासी शिवचरण सिंह बताते हैं कि अक्सर इस बारे में सोचते रहते थे कि कोई ना कोई एक नया पार्ट टाइम काम शुरू किया जाए, क्योंकि उनके पास पूंजी तो बहुत बड़ी थी नहीं, इसलिए उन्होंने जुगाड़ से एक पार्ट टाइम स्टार्टअप की शुरुआत की. इसके लिए शिवचरण सिंह बताते हैं कि उनकी मुलाकात कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर बृजकिशोर प्रजापति से हुई. उन्हीं के माध्यम से उन्होंने यह नई शुरुआत की. युवा आदिवासी युवा शिवचरण सिंह बताते हैं की कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकि मार्गदर्शन मिला और आत्मा परियोजना से उन्हें 50 कड़कनाथ मुर्गे मिले.
फिर उसी को लेकर उन्होंने घर पर ही एक जुगाड़ से पोल्ट्री फार्म तैयार किया. जिसमें मेहनत खुद से की और जो थोड़ा बहुत खर्च आया. वह बहुत ही कम था. इस तरह से उन्होंने 50 कड़कनाथ मुर्गों के साथ अपने नए पार्टटाइम स्टार्टअप की शुरुआत की. जिसकी संख्या अब 350 से 400 कड़कनाथ मुर्गो तक पहुंच चुकी है.
कड़कनाथ से कितना कमाते हैं ?
शिवचरण सिंह बताते हैं की अब उनके पोल्ट्री फार्म में लगभग 350 से 400 कड़कनाथ मुर्गे हैं. शुरुआत में दिक्कत जरूर हुई, क्योंकि लोग इसके बारे में जानते नहीं थे, तो उन्हें वो रेट नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब लोग जानने भी लग गए हैं. इसकी डिमांड भी अच्छी हो रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि आसपास के लगे क्षेत्र जयसिंहनगर, ब्यौहारी से तो लोग लेकर जाते ही हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनकपुर तक से भी आकर लोग इस कड़कनाथ मुर्गे को उनके पास से खरीद कर लेकर जाते हैं. उनके पोल्ट्री फार्म से ही यह कड़कनाथ मुर्गे बिक जाते हैं. महीने में 10 से ₹12 हजार रुपये तक वो हर महीने फायदे के तौर पर कमा लेते हैं, इस तरह से सालाना देखा जाए तो लाख रुपए के ऊपर लगभग वह 1 साल में इस पार्ट टाइम काम को करके कमा लेते हैं.