मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान MSP पर मोहन सरकार देगी सर्प्राइज, किसानों ने बताया कितना रेट, रजिस्ट्रेशन की फुल डिटेल - Mohan Govt Dhan MSP Plan

धान की फसल के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है. ऐसे में किसानों की उम्मीद इस बात को लेकर जाग गई है कि क्या सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करेगी. सरकार ने किसानों से धान की एमएसपी यानि कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 में कम से कम 3100 रुपये करने का वादा किया था.

Rice Minimum Support Price
मध्य प्रदेश में धान एमएसपी 3100 रुपये होगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 4:59 PM IST

शहडोल:धान की फसल की खेती यहां खरीफ सीजन में बड़े ही प्रमुखता के साथ की जाती है और इस सीजन में सबसे ज्यादा बड़े रकबे में इसकी खेती होती है. अब धान की फसल के लिए पंजीयन का काम भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इस बार किसानों की नजर भी इस बार एमएसपी पर है कि आखिर सरकार इस बार किस एमएसपी दर से धान की फसल खरीदेगी.

धान की फसल के लिए पंजीयन शुरू

खरीफ सीजन में शहडोल जिले में धान सबसे प्रमुख फसलों में से एक है और धान की फसल के लिए पंजीयन भी शुरू हो चुके हैं. शहडोल जिले में धान और सोयाबीन की फसल के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं. पंजीयन की शुरुआत 19 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है और यह 4 अक्टूबर तक चलेगी. जिन किसानों को अपनी धान सरकार को एमएसपी पर बेचना है उन्हें समय से पंजीयन कराना होगा.

मध्य प्रदेश के धान किसानों की 3100 रुपए एमएसपी की मांग (ETV Bharat)

किसानों को एमएसपी बढ़ने की उम्मीद

वर्तमान में प्रदेश में सोयाबीन का मुद्दा गर्माया हुआ है. किसान लगातार सोयाबीन फसल पर 6000 एमएसपी की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब धान की फसल की एमएसपी को लेकर भी किसानों की उम्मीद जगी है. धान की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि "चुनाव के वक्त सरकार ने अपने वचन पत्र में शामिल किया था कि धान की फसल को 3100 रुपये एमएसपी की दर से खरीदा जाएगा. ऐसे में अब यह बात उठनी शुरू हो चुकी है और किसानों को उम्मीद है कि इस बार धान की फसल की एमएसपी बढ़ेगी. ऐसा होने से उन्हें और अच्छे दाम मिलेंगे."

पिछले साल की बात करें तो सरकार ने किसानों से 2183 रुपये एमएसपी के हिसाब से धान का भुगतान किया था. अब किसान इस बार धान की फसल बेचने से पहले ही उम्मीद लगा रहे हैं कि बढ़े हुए एमएसपी के साथ धान की फसल खरीदी जाएगी.

धान बिक्री के लिए किसानों ने शुरु की तैयारी (ETV Bharat)

'सरकार को वादा क्यों पूरा करना होगा'

भारतीय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कहते हैं कि "धान की फसल को लेकर चुनाव से पहले सरकार ने जो घोषणा की थी कि हम 3100 रुपए एमएसपी की दर से धान खरीदेंगे लेकिन चुनाव गया बात गई ऐसा हो गया. फिर भी अभी उम्मीद है. किसान संघ ने अभी सोयाबीन पर मुहिम छेड़ी है और धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. धान और गेहूं का समर्थन मूल्य भी जो बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि धान में 3100 और गेहूं में 2700 रुपए एमएसपी दिया जाएगा.

चुनाव से पहले जो किसानों से वादा किया था वो तो देना पड़ेगा. उस समय तो चुनाव के वक्त की बात थी और उस समय सीधे समर्थन मूल्य पर बिक्री की बात आ गई थी, इसलिए किसानों को भी समय नहीं मिला अपनी बात रखने का. अब तो पूरा समय है किसानों के पास में अगर सरकार अपने वादे से मुकरती है तो उनके लिए भी अच्छा नहीं होगा."

किसानों से शुरु कर मोहन यादव सरकार धान की खरीद (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सोयाबीन छोड़ें धान पर 3100 रुपए MSP, गेंहू का नया रेट, किसानों का मोहन सरकार को नया प्लान

मुख्यमंत्री मोहन यादव का धान पर बंपर बोनस का ऐलान, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी बेस्ट MSP

खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है धान

बता दें कि अभी खरीफ सीजन का समय चल रहा है और शहडोल जिले में धान की फसल की खेती प्रमुखता के साथ की जाती है. सबसे ज्यादा बड़े रकबे में खरीफ सीजन में धान की खेती की जाती है. धान की फसल की बात की जाए तो शहडोल में मौजूदा साल लेट बारिश हुई जिसकी वजह से देरी से रोपाई का काम हुआ. अब धान की फसल अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है, ऐसे में अब किसानों की भी उम्मीद जाग रही है की सरकार अपना वादा पूरा करेगी और इस बार धान की फसल में एमएसपी बढ़ाएगी.

Last Updated : Sep 26, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details