शहडोल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी दौरे पर आए. उन्होंने ब्यौहारी स्थित सरसी आईलैंड का उद्घाटन किया. इसके बाद ब्यौहारी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मोहन यादवने कहा "जब भगवान कृष्ण की बात करते हैं तो हमारे विरोधी कहते हैं कि ये तो भगवान राम और कृष्ण की बात सुना रहे हैं, हां सुनाएंगे, डंके की चोट पर सुनाएंगे, तुम्हारी छाती पर पांव रखकर सुनाएंगे और तुमको सुनना पड़ेगा."
कांग्रेसी बताओ- राम और कृष्ण से आपका क्या बैर है
मुख्यमंत्री मोहन यादवने कहा " राम और कृष्ण से कौन से जन्म के झगड़े हैं, जरा बताओ तो सही. सनातन संस्कृति से किस बात की बुराई है कांग्रेस वालों को. पता नहीं क्या हो जाता है इनको जब बांग्लादेश में गड़बड़ होती है तो उनके मुंह पर ताले लग जाते हैं और जब इजराइल बम गिरा दे तो हाय अल्ला, पता नहीं क्या-क्या कहते हैं, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू भाई बहन के जीवन में जब अगर कष्ट आता है, अगर मंदिर संस्कृति पर कुठाराघात होता है तो कांग्रेस के लोग मुंह छुपाकर भागते हैं. केवल एक धर्म के वोट चाहिए इनको." मोहन यादव ने कहा हम तो रोज गोपाल कृष्ण की जय बोलेंगे. प्रभु श्री राम की जय बोलेंगे. शबरी मैया की जय बोलेंगे. हमारी संस्कृति है और इससे हमें कोई गुरेज नहीं है.