बैतूल: घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी क्षेत्र में युवक ने 2 बच्चों की मां से दुष्कर्म किया और उसको बदनाम करने की डर दिखाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी महिला को इंदौर ले जाकर उसको अपने साथ रख रहा था. किसी तरह महिला उसकी चुंगुल से छटकर वापस घर आई और परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई. महिला ने परिजनों के साथ घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को रायसेन जिले से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी आम्रपाली ने बताया " पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि अप्रैल 2024 को एक रात वह अपने घर के पीछे बाथरूम गई थी. तभी गाव के आदित्य वरकड़े(21) ने उसके साथ उसकी मर्जी के बिना गलत काम किया. मई 2024 में उसको धमकी दी कि अगर उसके साथ नहीं चली तो उसको बदनाम कर देगा. बदनामी के डर से पीड़िता उसके साथ इंदौर चली गई. जहां वह आरोपी के साथ किराए के मकान मे रह रही थी. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जैसे तैसे वहां से भाग कर अपने घर पहुंची महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था."
- 'मेरे प्राइवेट पार्ट में दर्द है', 5 साल की बच्ची ने बताई दुष्कर्म की आपबीती, परिजन ने आरोपी को धुना
- धारा 164 का ना हो गलत इस्तेमाल, सामूहिक दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी
शिकायत के बाद आरोपी फरार चल रहा था. वह गिरफ्तारी से बचने के प्रयास कर रहा था. साइबर तकनीकी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी घोड़ाडोंगरी से उप निरीक्षक आम्रपाली के नेतृत्व में पुलिस टीम जिला रायसेन पहुंची. जहां से आरोपी बोर मशीन की गाड़ी से हैदराबाद भागने की फिराक में था. आरोपी आदित्य निवासी ग्राम चोपना थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया. जिसे आज न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.