शहडोल। लोकसभा चुनाव की जंग अब तेज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने सभी प्रत्याशियों के नाम के ऐलान कर दिए हैं और अब उनके बड़े नेता अलग-अलग जिलों में दौरे भी करने लगे हैं. इसी के तहत गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल पहुंचे. जहां उन्होंने शहडोल भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की अहम चुनावी बैठक ली और इस बार 400 पात का नारा दिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
कांग्रेस पर कसा तंज, कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं
पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी सभी मामलों में नंबर एक पर है. मध्य प्रदेश में हम 100% टिकट घोषित कर चुके हैं, कई जगह पर टिप्पणियां भी आ रही हैं कि कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगी है, कोई आकर ले जाए, ये परिस्थितियां हैं. पहले हम नारा देते थे कांग्रेस मुक्त भारत का, कांग्रेस ने अपने परिवारवाद, कुनीति, अमर्यादित व्यवहार और विकास को स्वीकार न करने के कारण ये स्थिति स्वयं पैदा कर ली है, कि वो उम्मीदवार घोषित करने में स्वयं घबरा रहे हैं. उनके पास कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हमारे पास नेता हैं, सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में परचम फहराने वाले नेता हैं. हमारी नीतियां स्पष्ट हैं. आने वाले 25 साल में भारत दुनिया का श्रेष्ठ देश बने, विकसित भारत बनाने के लिए हमने संकल्प रखा है, इस बार 400 पार.''
शहडोल लोकसभा के दौरे पर रहे प्रहलाद पटेल
प्रहलाद पटेल गुरुवार को शहडोल लोकसभा सीट के दौरे पर रहे जहां वो पहले अमरकंटक पहुंच. फिर उसके बाद अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, और फिर वहां से अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की अहम बैठक ली. इसके अलावा ब्योहारी में भी एक अहम बैठक की. शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.
Also Read: |