शहडोल: नवरात्र का समय चल रहा है और माता की महिमा अपरंपार है. ऐसा कहा जाता है कि जब माता चमत्कार करती हैं, तो फिर लोग देखते रह जाते हैं. ऐसा ही चमत्कार शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में हुआ है. पुलिस थाने के मालखाने में 27 सालों से रखी मां लोढ़ा की मूर्ति बाहर आ गई है. प्रतिमा के बाहर आते ही भक्तों में काफी उत्साह है. वहीं पुजारी की मन्नत भी पूरी हुई और अब वह भी 27 बरस बाद अपने पैरों में चप्पल धारण करेंगे.
27 साल बाद हुआ चमत्कार
जानकारी के मुताबिक, ये घटनाक्रम 27 साल पहले शुरू हुआ था, जब 1997 में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में स्थित लोढ़ा माता मंदिर से अचानक माता की प्रतिमा गायब हो गई थी. तब लोगों ने इसकी शिकायत ब्यौहारी थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर 2 सप्ताह के अंदर ही चोरों का पता लगा लिया. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी की गई मूर्ति को भी बरामद कर लिया था.
मालगोदाम में कैसे गई मूर्ति
मूर्ति बरामद तो कर ली गई, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मूर्ति को पुलिस के मालगोदाम में रखवा दिया गया था और पिछले 27 सालों से वहीं पर ये मूर्ति रखी हुई थी. ऐसा नहीं है कि पुजारी और गांव वालों ने मूर्ति को थाने से लाने के प्रयास नहीं किए. कई बार माता लोढ़ा की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करवाने के प्रयास किये गए, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते न्यायालय से इस संबंध में आदेश नहीं हो सका. फिर 27 साल बाद एक बार फिर से ग्रामीणों और पुजारी ने मूर्ति को वापस लेने का प्रयास शुरू कर दिए. इस बारे में लोगों ने वर्तमान थाना प्रभारी अरुण पांडे से संपर्क किया गया और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया गया.
ये भी पढ़ें: |