शहडोल। अप्रैल के इसी महीने में हनुमान जयंती है और हनुमान जयंती को लेकर सभी हनुमान मंदिरों में इन दिनों तैयारी भी जोरों पर चल रही है. मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज्जा का काम जारी है. ज्योतिष आचार्य की माने तो इस बार की हनुमान जयंती में कई ऐसे बड़े संयोग भी बन रहे हैं, जिससे कुछ काम अगर हनुमान भक्त कर लेते हैं, तो लाभ ही लाभ होगा. आखिर हनुमान जयंती में किस मुहूर्त में किस तरह से पूजा करें और कौन से ऐसे योग बन रहे हैं जिनमें वो काम करने से लाभ ही लाभ होंगे.
हनुमान जयंती कब ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार की हनुमान जयंती 23 अप्रैल को है. मंगलवार का दिन पड़ रहा है और ये बहुत ही अच्छा संयोग है, क्योंकि हनुमान जी का दिन भी मंगलवार माना जाता है, और मंगलवार के दिन उनका जन्मोत्सव भी हुआ था. वही नक्षत्र, वही दिन व वही तिथि भी है. इस तरह से कई संयोग भी इस बार के हनुमान जयंती में मिलने से बहुत उत्तम समय है.
हनुमान जयंती के दिन जरूरी करें ये कार्य
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला कहते हैं कि उस दिन प्रातः कालीन सभी लोग उठकर स्नान करें, हनुमान जी के मंदिरों में जाकर सिंदूर चमेली या घी से लेपन करें और वहां पर आरती पूजन करें. दोपहर के समय एक अभिजित मुहूर्त बन रहा है उस अभिजीत मुहूर्त में जो रुके हुए कार्य हैं उनकी शुरुआत करें, नवीन कार्यों की शुरुआत करें तो उसमें सफलता मिलेगी. उस दिन सायं काल के समय किसी हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें. भजन कीर्तन करें. वहां छोटी कन्याओं व बालकों को फल खिलायें, या लड्डू खिला दें या उनके हाथों में कुछ द्रव्य देकर चरण छुएं, तो ये हनुमान जयंती बहुत शुभ मानी जाएगी.