मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे थे CMO, अचानक इंदौर से आई पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार - shahdol CMO arrested

शहडोल में संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे सीएमओ को इंदौर पुलिस पकड़ कर ले गई. अचानक से सीएमओ की गिरफ्तारी होने से सभी लोग हतप्रभ हो गए.

SHAHDOL CMO ARRESTED
संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे थे CMO, अचानक इंदौर से आई पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:14 PM IST

शहडोल। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. संडे यानि छुट्टी का दिन है. ऐसे में शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ प्रभात बरकड़े भी संडे के दिन क्रिकेट खेल रहे थे, तभी अचानक इंदौर से पुलिस आई और उन्हें अपने साथ गिरफ्तार कर करके ले गई. आखिर धनपुरी सीएमओ को इंदौर पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया. इसकी वजह जब सामने आई तो वो मामला हैरान करने वाला था.

धनपुरी सीएमओ हो गए गिरफ्तार

शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ आज रविवार को प्रभात बरकड़े क्रिकेट खेल रहे थे. तभी इंदौर जिले के एमआईजी थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और धनपुरी सीएमओ को हिरासत में लेकर अपने साथ इंदौर ले गई. इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोढ़ा ने बताया कि 'इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाली एक युवती से आरोपी सीएमओ प्रभात बरकड़े की पहली मुलाकात हुई थी. सीएमओ एवं पीड़ित युवती के बीच दूर का रिश्ता भी होना पता चला है.

युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि एक बार मुलाकात के बाद दोनों के बीच कई बार मुलाकात होने लगी और आरोपी ने पीड़िता को इंदौर के अलावा जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर ले जाकर उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुराचार भी किया, लेकिन जब युवती शादी करने पर जोर देने लगी, तो वो इससे मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता ने इंदौर के एमआईजी थाना आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

यहां पढ़ें...

बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनाने के लिए बुलाईं डांसर, आधी रात तक चला डांस, तड़के दो युवतियों से दुष्कर्म

ग्वालियर के स्पा सेंटर में जमकर हुआ हंगामा, मामला खुला तो अधिकारी भी रह गए दंग

मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर एमआईजी थाना इंदौर से चार सदस्यों वाली पुलिस की टीम शहडोल जिले के धनपुरी भेजी गई थी. जहां से हमारी टीम ने आरोपी सीएमओ प्रभात बरकड़े को हिरासत में ले लिया है, यहां आने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details